3:09 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में धूमधाम निकाली गई भोलेनाथ की शाही बारात

बिल्सी में धूमधाम निकाली गई भोलेनाथ की शाही बारात

व्यापारियों ने बारात पर की पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बिल्सी। बुधवार को नगर की श्री महाकाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में नगर में भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा सुंदर झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। बारात को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़़ उमड़ पड़ी। बाराती बने नागरिकों ने भोलेनाथ का जयघोष से पूरा नगर शिवमय हो गया। शोभायात्रा के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने अपने कर्तव्य दिखाएं। शोभायात्रा की शुरुआत नगर के अंबियापुर चौराहे से करीब दो बजे की गई। यहां पालिकाध्यक्षा श्रीमती ज्ञानदेवी सागर समेत बाबा के भक्तों ने आरती कर शोभायात्रा को झंड़ी दी। बारात की झांकियां में विराजमान रूपों को फूल मालाएं पहनाकर पूजन किया गया। सोमानी तिराहा, नगर पालिका बाजार, कटरा बाजार, अटल चौक, सर्राफा बाजार, बालाजी तिराहा, सिरासौल मार्ग, क्षत्रिय कॉलोनी, मोहल्ला संख्या पांच होली चौक, शिव शक्ति भवन मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में मसान की होली ने सभी का मनमोह लिया। बाजार में व्यापारियों ने जगह-जगह शिव जी की बारात को जलपान भी कराया। शोभायात्रा शिवजी के अलावा कई देवी-देवताओं की झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा को सफल बनाने में पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर के अलावा समिति के सदस्य नवरतन वाष्र्णेय, सुरेश बाबू गुप्ता, दिनेश बाबू वाष्र्णेय, लवकुमार वाष्र्णेय, ओमबाबू वाष्र्णेय, अनुभव वाष्र्णेय, रंजीत वाष्र्णेय, चारु वाष्र्णेय, रजनीश शर्मा, नीलू वाष्र्णेय, वैभव माथुर, मनोज कुमार, राजीव माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!