1:36 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

जनपद के 100 मेधावी विद्यार्थी नरौरा बुलंदशहर स्थित परमाणु संस्थान के शैक्षिक भ्रमण

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत जिला विज्ञान क्लब बदायूं के तत्वावधान में जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार के मार्गदर्शन में जनपद के 100 मेधावी विद्यार्थी नरौरा बुलंदशहर स्थित परमाणु संस्थान के शैक्षिक भ्रमण हेतु 20 फरवरी 2025 प्रातः 8:30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रांगण से बस द्वारा प्रस्थान करेंगे।
जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने बताया कि नगर के हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, कुंवर ,रूकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज ,मदर एथेना स्कूल, जीलाट पब्लिक स्कूल, शिव देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के छात्र एवं छात्राएं उक्त शैक्षिक भ्रमण में प्रतिभाग करेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रातः 8:30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रांगण पर अपने विद्यालय की गणवेश में पहुंचना होगा जहां से विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई बस में बैठकर छात्र ,शिक्षक एवं जिला विज्ञान क्लब बदायूं के पदाधिकारी प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!