धूमधाम से मनाया गया एसपीजेएम स्कूल का वार्षिकोत्सव
मेधावी-प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
बिल्सी। नगर के एसपीजेएम जूनियर हाईस्कूल का बृहस्पतिवार को 21वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां बच्चों ने धार्मिक-देश भक्ति गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। साथ ही पिछले वर्ष में मेधावी रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक अमित कुमार जैन एवं शरत जैन मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इसके बाद परी और संध्या द्वारा भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की वंदना पेश की। इसके बाद सोनाली-पावनी ने यहां मनोकार मंत्र पेश किया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वेलकम गीत पर काफी सुंदर ढंग से डांस किया। जिसने सभी का मनमोह लिया। वार्षिकोत्सव के बीच-बीच में लकी ड्रा के माध्यम से लकी मम्मी, टीचर, स्टूडेंट आदि का चयन कर सम्मानित किया गया। इसी बीच स्कूल के मेधावी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डायरेक्टर शरत कुमार जैन, अमिता जैन, प्रधानाचार्य रोहित शर्मा, राकेश सोनी, दीपक चौहान, उमेश सक्सेना, मनोज सक्सेना आदि मौजूद रहे।