3:16 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाई फेयरवेल पार्टी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाई फेयरवेल पार्टी
बिल्सी: आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को 11 वीं के विद्यार्थियों ने विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर विद्यालय चेयरपर्सन कमलेश वार्ष्णेय, विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, कृति वार्ष्णेय एवं विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने कई आकर्षक प्रस्तुति दे कर जमकर धूम मचाई। इस अवसर पर जहाँ विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। वहीं 12वीं के विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य की कामना के साथ विदा किया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि हम सभी अध्यापकों के सहयोग को कभी नहीं भूल सकते। हमें अपने शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा सिखाये गए सभी शिष्टाचार हमेशा याद रहेंगे।
मिस्टर और मिस फैयरवेल रहे देवांश शंखधार और मेघा वार्ष्णेय को विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, कृति वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने क्राउन और सेश पहनाकर सम्मानित किया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि हर किसी व्यक्ति के जीवन मे एक ऐसा समय आता है जब हमे विद्यालय, कॉलेज, आफिस से विदा लेना पड़ता है। लेकिन वहाँ से जो ज्ञान हमें मिलता है वो आगे भविष्य में अवश्य काम आता है। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को उपहार के साथ प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में इतने आगे बढ़ो कि सफलता आपके कदम चूमें।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि जो शिक्षा इन छात्राओं ने यहाँ से पायी है वह अवश्य ही भविष्य में उपयोगी रहेगी। उन्होंने विदा होने वाले विद्यार्थियों को मेहनत से पढ़ने और परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने एवं जीवन में सफलता के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।