5:03 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

बड़े बकायादार नियमानुसार जमा कर कुर्की की कार्यवाही से बचें–नायब तहसीलदार

उसहैत क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के युद्ध स्तर पर चल रहे बसूली अभियान के तहत नौगमा नसीर नगर के दो बड़े बकायादारों की भूमि कुर्क कर 25 लाख रुपए से अधिक की बसूली की गयी दातागंज के नायब तहसीलदार दक्षिणी क्षेत्र के नेतृत्व में बैंक प्रबंधक सुभाष चन्द्र की टीम ने बैंक की धनराशि 1675386/के बड़े बकायादार नौगमा नसीर नगर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सोरन सिंह की भूमि गाटा संख्या 357 रकवा 2.820हे. एवं 913756/ रुपये के बकाया दार जौहरी सिंह पुत्र बदन सिंह की भूमि गाटा संख्या 409 रकवा 1.006 हे.की नीलामी करके बसूली की गयी। नायब तहसीलदार ने बताया कि बड़े और पुराने बकाया दार नियमानुसार अपनी बकाया राशि जमा कर दें।और नीलामी आदि से बचें।उनके साथ तहसील एवं बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।