10:10 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

डीएम ने की सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया
बदायूँ: – जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में सहकारिता विभाग की नई जिला सहकारिता विकास समिति (डीसीडीसी) की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता के मूल उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने व योजनाओं का प्रचार प्रसार कर किसानों को लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने, सहकारी क्षेत्र का विस्तार करने, सहकारी समितियां में एफपीओ का गठन संवर्धन करने, दुग्ध समितियां को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिए कहा।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता महेंद्र सिंह ने बताया कि मिशन कायाकल्प अंतर्गत जनपद में 15 बी पैक्स को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बी पैक्स पर अब खाद्य व बीज बिक्री के अतिरिक्त 20 प्रकार के अन्य कार्य किये जा सकेंगे। जिसमें पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि हैं, इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि 33 सहकारी समितियां का कंप्यूटराइजेशन कराया गया है। जनपद में कुल 132 सरकारी समितियां हैं। जिनमें से 75 का ऑडिट भी हो चुका है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!