किसान की हालत नाजुक , अस्पताल में भर्ती
बदायूं से चरन सिंह की रिपोर्ट
बदायूं मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव घनसोली के जंगलों का है।
ग्राम वीरमपुर का 30 वर्षीय धर्मपाल अपने खेतों पर रखवाली कर रहे थे तभी अचानक अंधेरे में जंगली सूअर ने हमला कर दिया । किसान की चीख पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और टार्च के रोशनी में देखा जंगली जानवर सूअर था जो किसान पर हमला करके भाग रहा था। लोगों ने किसान को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया डॉक्टर ने किसान की नाजुक स्थिति देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। किसान के शरीर पर 17 चोटों के निशान हैं।