ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में राष्ट्र सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें स्कूली बच्चो ने उत्साह से प्रतिभाग किया.हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक की देखरेख में हुई प्रतियोगिता का निर्धारित विषय.. राष्ट्र निर्माण में अटल जी का योगदान. रखा गया विषय के अनुरुप छात्र/छात्राओं ने अटल जी से जुडे प्रसंगो पर शोध करके सुंदर निबंध लिखे.
इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित कवि व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी जी का कार्यकाल ऐसा स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसका प्रभाव आज भी पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है. हमे उनके जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए.
विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता , निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल का स्मरण किया
प्रतियोगिता के दौरान विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव और परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा सहित सभी शिक्षकगण और शिक्षिकाए मौजूद रही !
