– राजकीय मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान
–टीवी रोग से पीड़ित मरीज 3 दिसंबर को मरीज हुआ था मेडिकल कॉलेज में भर्ती
–सांस उखड़ने के बाद दवाई की करते रहे परिजन मांग
–परिजनों की विनती करने के बाद भी स्टाफ ने नहीं दी दवाई
–पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
टीबी का मरीज बताया जा रहा है मृतक सुभाष पुत्र किशन लाल
–सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है पूरा मामला