*बदायूं आगमन पर बाबा का हुआ भव्य स्वागत*
बदायूं : 03 दिसम्बर | एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के प्रणेता बाबा फुलसन्दे वाले महाराज का तीन दिवसीय सत्संग गुरुद्वारा हाल जोगीपुरा में मंगलवार को प्रारंभ हो गया। इस सत्संग के प्रथम दिवस ज्ञान की अमृत-वर्षा करते हुए बाबा फुलसन्दे वाले महाराज ने कहा कि वेदों के ज्ञान के बिना हम महापुरुषों के इतिहास को नहीं जान सकते, जो लोग वेदों की आलोचना करते हैं वे वेदों की महत्ता से अनभिज्ञ हैं| उन्होंने वेदों का ठीक प्रकार से अध्ययन नहीं किया है, भारत की आत्मा को जगाने के लिए वैदिक शिक्षा जरूरी है, वेद ही सनातन धर्म की आत्मा हैं। उन्होंने मानव जीवन में सच्चाई, विनम्रता, संयम व आत्मा की स्वचिता पर वल दिया।
बाबा ने एक भजन के माध्यम से संदेश दिया के मानव को ब्रह्म साधना करके आत्मा को परमात्मा से जोड़ना चाहिए, उन्होंने भजन प्रस्तुत किया कि
रात-रात भर करो साधना, आत्मा को परमात्मा तक पहुंचाओ
उन्होने यह भी बताया कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होगा जब वह अपने बच्चों को बच्चों को सद् मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें साथ ही कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपनी अपनी संतान को देशभक्ति की प्रेरणा दें, जिससे उनके अंदर राष्ट्र-धर्म की भावना जाग्रत हो सके ।
बदायूं आगमन पर विवेक खुराना सहित अन्य भक्तों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया, कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त बदायूं सीमा पर स्थित भारद्वाज फर्नीचर हाउस आदि स्थानों पर भी बाबा का भव्य स्वागत किया गया। दूरदराज से आये भक्तों ने बाबा के मुखारबिंद से प्रवचन सुना। इस दौरान भंडारे की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रही| कार्यक्रम आयोजक अशोक खुराना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डी.के. चड्ढा, विजय मेहंदीरत्ता, महेश मित्र, महावीर प्रसाद शर्मा, विष्णु देव चाडक्य, शिव स्वरूप गुप्ता, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, अम्रत गांधी, संजीव भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, गौरव गांधी, सरदार नवनीत प्रताप सिंह, डा. कमला माहेश्वरी, हेमा अरोरा, दीप खुराना, नीविया आहुजा, सुनीता मेहंदीरत्ता, नीलम गांधी व अशोक कुमार सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।