10:22 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

मिशन शक्ति कार्यक्रम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदायूँ में आयोजित “अमर उजाला फाउण्डशेन” की ओर से “मिशन शक्ति कार्यक्रम” में छात्राओं को साइबर अपराध व महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया

आज दिनांक 29.11.2024 को नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदायूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अमर उजाला फाउण्डेशन द्वारा पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन श्री संजीव कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें । मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ ने छात्राओं को यातायात नियमों से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भागीदारी की एवं यातायात से सम्बन्धित समस्याएँ रखीं। एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर – वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई । तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी । जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है ।

error: Content is protected !!