कादरचौक। कस्बा कादर चौक में डीएपी को लेकर हो रही है मारामारी किसानों का कहना है की सरकारी समिति कादर चौक पर परसों से डीएपी है और किसान रात के 3:00 बजे से लाइन में लगा है लेकिन यहां पर ना तो समिति का कोई अधिकारी ना ही कर्मचारी आया है 1:00 बजे से भूखा प्यासा किसान लाइन में लगे हुए हैं लेकिन समिति के अधिकारियों का कोई भी नमो निशान नहीं है किसान की परेशानी सुनने के लिए कोई भी अधिकारी समिति पर नहीं पहुंच रहा है इसी वजह से समिति वालों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है किसानों के पूछने पर कह देते हैं कि अभी नंबर नहीं आया है अपने घर जाओ फसलों की बुवाई तथा अच्छी उपज के लिए आवश्यक खाद-बीज का संकट क्षेत्रीय किसान झलने को विवश है। जिनकी परेशानी को लेकर कोई जिम्मेदार अधिकारी सजग नही है। जिससे विकास खंड क्षेत्र के कृषकों में रोष पंप रहा है।
उल्लेखनीय हैकि इस समय डीएपी खान की किल्लत को लेकर किसान बहुत परेशान है। समिति पर घंटो लाइन में लगने के बाबजूद एक कट्टा खाद हासिल करने को किसान घंटों
कतारबद्ध होकर इंतजार में सूखने को मजबूर हो रहा है। यह नजारा शुक्रवार को भी क्षेत्र की एक समिति पर आम रहा था। ध्यान दें कि किसानो की मूलभूत समस्याओं को लेकर कोई भी अधिकारी व सचिव समितियां में नहीं पहुंचते इसी का कारण किस को उधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में जरुरतमंद किसान बाजार से ओवररेट और महंगे दागों पर डीएपी को खरीदने को मजबूर हो रहा किन्तु कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहा है।