2:56 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 108 कलश यात्रा


ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के कस्बा बिनावर में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से तीन दिवसीय 24 कुंडिये शक्ति यज्ञ शुरू हुआ जिसमें शक्ति कुंड के आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में सुबह 9:00 बजे 108 कलश यात्रा निकाली गई जो यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर कस्बा के विभिन्न स्थानों से होती हुई प्राचीन मंदिर रजाबेन पर पहुंची जहां लोगों ने कलश यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया वही कलश वाली महिलाओं ने रजाबेन प्राचीन देवस्थान पर बने मंदिर पर पूजा अर्चना की इसके बाद कलश शोभा यात्रा कस्बा में घूमती हुई शिव मंदिर पर आकर समाप्त हो गई जहां कस्बा वासियों ने कलश यात्रा फूल बरसाए जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के समस्त लोग मौजूद रहे वहीं क्षेत्र के आसपास गांव के भी लोग शोभायात्रा में मौजूद रहे गायत्री परिवार के आचार्य ने बताया 4 नवंबर से 7 नवंबर तक 24 कुंडिये शक्ति सर्वधान गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा अलग-अलग आचार्य के द्वारा मानव कल्याण के उध्धार के लिए तीन दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ किया गया जिसमें और भी आचार्य के द्वारा प्रवचन भी किए जाएंगे इस मौके पर
मुख्य अतिथि एवं यजमान गंण सनी सिंह, पंकज गुप्ता ,मुनीश गुप्ता, आदेश शर्मा, लवी शर्मा, धीरेंद्र सिंह प्रधान,रविंद्र सिंह पूर्व प्रधान, वीर सिंह प्रधान, मुनेंद्र गुप्ता, जगदीश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, डॉ ओंकार शर्मा, रतन पुजारी ,राम अवतार पुजारी, ठाकुर बबलू सिंह,
समेत गायत्री परिवार के समस्त लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!