2:35 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

उमराह से लौटे शहवाज अहमद

बदायूं लालपुल निवासी शहवाज सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का मदीना गये हुए थे वापिस आने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर परिवारं के सदस्यो ने उनका स्वागत किया एंव अपने जनपद बदायूँ आने पर उनसे मिलने वालो का तांता लग गया तमाम लोगों ने उनको फूल मालाओ से लाद दिया एवं गले मिलकर मिठाई खिलाई शहवाज अहमद ने अपने मिलने वालो को ज़मज़म पिलाया खजूर एवं टोपी तसवीह जनामाज वगैरहा दिया आज उनके निवास उनसे मिलने उनके वालिद मुख्तार बाबा जो वर्तमान में जिला योजना समिति सदस्य भी है आज उनके आवास पर उनके परम मित्र हामिद अली राजपूत जो उनके परम मित्र भी हैं राजपूत एवं संजना भारती के ब्यूरो चीफ इंतजार हुसैन पहुंचे और गले में फूल माला डालकर उनका स्वागत किया और दुआ की अल्लाह जो मौमिन इस हैसियत रखते हैं वह इस पवित्र जगह पर अवश्य जायें