4:22 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

विकास खण्ड सालारपुर में आवास लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने के उपरान्त चाबी वितरण


कुंवर गांव संवाददाता

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड सालारपुर में आवास लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने के उपरान्त चाबी वितरण एवं नये स्वीकृत आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम विकास खण्ड सालारपुर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में महेश चन्द्र गुप्ता , मा0 सदर विधायक/पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, अनेकपाल सिंह, प्रमुख पति सालारपुर, सोवरन सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा द्वारा लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं स्वीकृति वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार निरन्तर गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और हमारा प्रदेश तरक्की की राह पर है।
कार्यक्रम उपरान्त स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 विधायक एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विकास खण्ड परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साफ-सफाई करने के बाद देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘‘ एक पेड़ माँ के नाम ‘‘ वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड सालारपुर के प्रधान – धीर सिंह राजपूत, डा0 निरंजन, रमेश, राजेश, वैसर अली, गुडडू, नेत्रपाल, प्रेमशंकर, श्यामलाल, रज्जाक, शंहशाह, शिव कुमार, इमरान आदि उपस्थित थे। विकास खण्ड सालारपुर के समस्त सचिव एवं कार्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खालिद अली खां, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!