5:43 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी- सीजेएम के आदेश पर पिपरौल पुख्ता के लेखपाल,प्रधान दम्पति पर रिपोर्ट दर्ज

।***** उझानी बदांयू 29 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल पुख्ता के लेखपाल व प्रधान दम्पति पर मूलनिवास,आय प्रमाण पत्र बना कर ना देने व झूठी आख्या देने पर सीजेएम के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिपरौल पुख्ता निवासी संजीत कुमार पुत्र कुंवरपाल ने सीजेएम की अदालत में 156(3) में वाद दायर किया कि उसकी बिजली विभाग 2023 में नोकरी लग रही थी इसलिए उसने अपना मूलनिवास व आय प्रमाण पत्र को हल्का लेखपाल रमेश चंद्र को दस्तावेज दिऐ। लेखपाल ने 1 हजार रुपए मांगे ना देने पर दोनों प्रमाण पत्र जारी नहीं किए। लेखपाल ने प्रधान रेनू ओर उनके पति दीपक कुमार के दबाव में उसका प्रमाण पत्र नहीं बनाया क्योंकि प्रधानी के चुनाव में संजीत ने रेनू को वोट नहीं दिया था। पीड़ित संजीत ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कर दी। लेखपाल ने झूठी आख्या प्रधान से मिलकर दे दी कि संजीत बरेली रहता है। संजीत ने सीजेएम की कोर्ट में तीनों के खिलाफ झूठी आख्या देने व उसकी पत्नी द्वारा हर माह राशन लेने व बरेली में मेहनत मजदूरी करने के साक्ष्य प्रस्तुत किए। इससे सीजेएम ने कोतवाली पुलिस को हल्का लेखपाल,प्रधान,व प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह सिरौही को सोपी है। राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!