10:22 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली – बिल्सी मार्ग पर बुध बाजार स्थित स्विमिंग पूल सील

बिसौली। नगर में बिसौली – बिल्सी मार्ग पर बुध बाजार स्थित स्विमिंग पूल को सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण जिला क्रीड़ा अधिकारी ने नायब तहसीलदार सृजन यादव एवं क्राइम इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सील कर दिया।