प्रबन्ध निदेशक म०वि०वि०नि०लि० लखनऊ एवं मुख्य अभियन्ता (वितरण) बरेली क्षेत्र-2, बरेली, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, बदायूँ एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बदायूँ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी ई० मो० ताजिम, अवर अभियन्ता बालमुकुन्द सिंह की उपस्थिति में तहसील दातागंज में मार्निंग मास रेड की कार्यवाही की गयी। जिसमें 03 नग व्यक्ति केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी करते पाये गये। चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ थाना एण्टी पावर थेफ्ट बदायूँ में थाना 135 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
मार्निंग मास रेड की कार्यवाही से क्षेत्र में चोरी करने वाले व्यक्तियों में भय का माहौल है। मार्निंग मास रेड की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।