11:56 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

स्काउट संस्था ने बांटा कुष्ठ रोगियों को सामान

भारत स्काउट और गाइड संस्था उत्तर प्रदेश की ओर से कचरा कुष्ठ आश्रम पर 105 से अधिक कुष्ठ रोगियों को भोजन और दैनिक उपयोग का सामान वितरण किया गया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना के नेतृत्व में पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, प्रेमपाल सिंह, हरपाल सिंह आदि की टीम कछला गंगा पर स्थित कुष्ठाश्रम पहुंची। 105 कुष्ठ रोगियों को भोजन कराया। नहाने, कपड़े धोने, पट्टियां, दवाईयां, चाय की पत्ती आदि सामान वितरण किया।

error: Content is protected !!