9:46 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

१९ जनवरी २०२४ को महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर पहुंचकर करे माल्यार्पण।

१९ जनवरी २०२४ को महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर पहुंचकर करे माल्यार्पण।

राष्ट्रनायक, भारत भू के राजमुकुट महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि के अवसर पर क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक १९-०१-२०२४ को दिन में ११:०० बजे महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर स्थित *वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप* की प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया जाएगा साथ ही बदायूं बाईपास स्थित चौराहे पर *महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा* एवम् उझानी में *सम्राट अनंगपाल तोमर* की प्रतिमा स्थापना हेतु एक मांग पत्र जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित किया जायेगा।

इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा बदायूं के आजीवन मार्गदर्शक रहे स्व अवनीश कुमार सिंह “पप्पू भईया” तथा आजीवन संरक्षक रहे स्व मुनेन्द् पाल सिंह की स्मृति में द्वार निर्मित कराएं जानें का श्रेष्ठ कार्य करने वाले ब्लाक प्रमुख दातागंज श्री अतेंद्र विक्रम सिंह जी को भी सम्मानित किया जाएगा।

सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।

राकेश सिंह
जिला अध्यक्ष
क्षत्रिय महासभा बदायूं

error: Content is protected !!