5:19 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज पुलिस द्वारा एक गिरफ्तार

*अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाला 01 सदस्य गिरफ्तार जिसके पास से 4 किलो 900 ग्राम नाजायज डोडा छिलका बरामद ।*

शासन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय/विक्रय की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम मोहन सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व वजीरगंज पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य 04 किलो 900 ग्राम नाजायज डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है ।

*घटनाक्रम……….* थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक 14.12.2023 को उच्चाधिकारीगण एवं शासन की मंशा के अनुरूप मादक पदार्थ की ब्रिकी एंव तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के क्रम मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पुसगवां वजीरगंज रोड से एक अभियुक्त मोमीन पुत्र जव्वार हुसैन निवासी ग्राम पुसगवां थाना वजीरगंज बदायूँ को 04 किलो 900 ग्राम नाजायज डोडा छिलका बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद डोडा छिलका की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 35 हजार रूपये है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 585/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

*पूछताछ विवरण-* दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आस पास के गाँव मे जहाँ अफीम की खेती होती है उन खेतों से थोडा-थोडा डोडा का फूल छिलका इकठ्ठा करता हूँ और इस तरह इकठ्ठा हुये डोडा छिलका को घूम घूम कर ट्रक ड्राईवरों व ढाबे वालों को बेचता हूँ । आज भी अभियुक्त डोडा को ट्रक डाईवरो व ढाबो पर बेचने जा रहा था और पकड लिया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. मोमीन पुत्र जव्वार हुसैन निवासी ग्राम पुसगंवा थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ ।

*बरामदगी का विवरण-*
कुल 04 किलो 900 ग्राम नाजायज डोडा छिलका ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोमीन-*
1. मु0अ0सं0 585/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज बदायूँ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना वजीरगंज जिला बदायूँ,
2.उ0नि0 श्री अशरफ अली थाना वजीरगंज जिला बदायूँ,
4.हे0का0 244 रफीक अहमद थाना वजीरगंज जिला बदायूँ,
5.का0 2081 अमरजीत सिंह थाना वजीरगंज जिला बदायूँ ।