थाना दातागंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को 01 किलो अफीम व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी दातागंज व उ0नि0 लव गिरि के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02.12.2023 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा ढिलवारी की निर्माणाधीन पुलिया के पास से कुल 03 अभि0गण 1. सुदेश पुत्र य़शपाल सिंह निवासी कनकपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ, 2. अमन पुत्र विनोद निवासी कनकपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ तथा 3. गोपाल पुत्र सूरजपाल निवासी भटौली थाना दातागंज जिला बदायूँ को 01 किग्रा अफीम तथा एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभि0गण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 548 /23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभि0गण के द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता–
1. सुदेश पुत्र य़शपाल सिह निवासी कनकपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ,
2. अमन पुत्र विनोद निवासी कनकपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ तथा
3. गोपाल पुत्र सूरजपाल निवासी भटौली थाना दातागंज जिला बदायूँ ।
विवरण बरामदगी– 01 किग्रा अफीम व एक मोटरसाइकिल ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 लव गिरी थाना दातागंज जिला बदायूँ,
2. है0का0 433 हरीश कुमार थाना दातागंज जिला बदायूँ,
3. है0का0 826 सुरेन्द्र कुमार थाना दातागंज जिला बदायूँ,
4. का0 1576 सचिन कुमार थाना दातागंज जिला बदायूँ तथा
5. का0 1581 सुमित तितोरिया थाना दातागंज जिला बदायूँ ।