10:22 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

फॉर्म भरवा कर ऑनलाइन पंजीकरण कराया

जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचक नियामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज दिनांक 02 दिसम्बर शनिवार को प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक बीएलओ बूथ लगा। पदाभिहीत अधिकारी कृष्ण यादव ने प्राथमिक विद्यालय अंतुईया के बूथ संख्या 212 पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही महिला मतदाताओं के ज्यादा से ज्यादा फॉर्म नंबर 6 भरवा कर ऑनलाइन पंजीकरण कराया और मतदाताओं के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड भी कराया यहां पर फार्म नं छह के सात, फार्म नं सात के चार और फार्म नं आठ के एक ‌आवेदन बीएलओ मीना रानी के पास जमा किए गए। जनपद में फॉर्म नंबर छः , सात व आठ का अपलोडिंग कार्य निरंतर जारी है । इस अवसर पर ज़मीर अहमद, काज़िम अली, कमलेश, गीता, नवाब सिंह आदि उपस्थित रहे।