10:47 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है मां कालरात्रि

सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है मां कालरात्रि

बिल्सी। आज शनिवार को नगर के मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की गई। मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ पहुंची। नगर के हनुमानगढ़ी देवी एवं मोहल्ला संख्या दो स्थित मां शीतला देवी मंदिर पर सबसे अधिक भक्त पहुंचे। मंदिर में सुबह महाआरती में लोगों ने भाग लेकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है। कहते हैं कि पूर्ण मन और श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। माता रानी की कृपा पाने के लिए भक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में माता के जयकारों की गूंज रही। लोगों ने मां के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इसके अलावा नगर के कुटी, नील कंठेश्वर महाराज, नव दुर्गा मंदिर, भवन मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई।

error: Content is protected !!