मदर एथीना स्कूल में ‘हेल्थ क्लब‘ द्वारा अभी वर्तमान में बदलते मौसम एवं अन्य कारणों से फैल रही जानलेवा बीमारियों जैसे डेंगू ,मलेरिया, टाइफाइड ,कैंसर ,एड्स आदि के कारणों एवं उनसे बचने हेतु आवश्यक उपाय सुझाए गए जिसके अंतर्गत कक्षा-8(अ) के विद्यार्थियों द्वारा खतरनाक बीमारियां जो कि अधिकांशतः संक्रमण के द्वारा होती हैं उनके फैलने के बारे में तथा साथ ही उनसे बचाव हेतु उपायों के बारे में प्रार्थना सभा में बताया गया। जिसमें मुख्यतः आध्या ,सृष्टि, पावनी ,दिव्यांशी ,नंदिनी एवं लक्ष्य गुलाटी द्वारा क्रियात्मक एवं कलात्मक ढंग से बेहतरीन प्रस्तुति करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस समय वातावरण में हमारी लापरवाही तथा सावधानी के कारण बहुत सी घातक बीमारियां फैल रही हैं अतः उनके संबंध में उनके होने के कारणों तथा उनसे बचने हेतु उपायों का ज्ञान विद्यार्थियों को होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को इससे बचा सकें तथा इन्हें फैलने से रोकने हेतु आवश्यक उपाय कर सकें।