युवक का मोबाइल छीन कर हुए फरार
बिल्सी। नगर के अंबियापुर चौराहा के पास बात करते हुए आ रहे एक युवक का बाइक सवार दो उच्चके मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। गांव अंबियापुर निवासी रोहित पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि वह गुधनी लेगे मेले को देखकर अपने घर पैदल जा रहा था। अंबियापुर चौराहा निकट बाइक सवार दो उच्चकों ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।