4:38 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

युवक का मोबाइल छीन कर हुए फरार

युवक का मोबाइल छीन कर हुए फरार

बिल्सी। नगर के अंबियापुर चौराहा के पास बात करते हुए आ रहे एक युवक का बाइक सवार दो उच्चके मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। गांव अंबियापुर निवासी रोहित पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि वह गुधनी लेगे मेले को देखकर अपने घर पैदल जा रहा था। अंबियापुर चौराहा निकट बाइक सवार दो उच्चकों ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

error: Content is protected !!