नगर पंचायत कुंवरगांव में अगरबत्ती से मेडीकल स्टोर में लगी आग
आग से जलकर हुई हजारों की दवा हुई राख
कुंवर गांव
नगर पंचायत कुंवरगांव में आंवला-बदायूं मार्ग पर बीयर शाप के सामने स्थित एक मेडीकल स्टोर में अगरबत्ती से आग लग जाने से हजारों रुपए की दवा जलकर राख हो गई,
मिली जानकारी के अनुसार,मेडिकल स्वामी नहीम पुत्र इंतजार ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार सुबह उन्होंने
मेडीकल स्टोर खोला और आस्था के लिए अगरबत्ती लगाकर वह दुकान के बाहर निकल आए ।जिसके कुछ देर बाद ही अचानक अगरबत्ती से आग लग गई नहीम कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया ।
जिसे देखकर आस पडोस में अफरा तफरी मच गई,आग को देखकर पड़ोसी लोग भी मौके आ गए और आग को बुझाने का प्रयास किया,किसी तरह से पानी से आग बुझाकर आग पर काबू पाया ।नहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से उनका लगभग 50 हजार रुपए का नुक़सान हो गया ।घटना की सूचना पाकर मौके पर कुंवरगांव पुलिस भी पहुंच गई ।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव