5:23 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह

आज विशेष कीर्तन दरबार गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी लोटनपुरा की सभी साध संगत ने बड़े ही आदर सत्कार के साथ धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का पहला प्रकाश गुरु पर्व मनाया हापुड़ से चलकर पधारे कथा वाचक भाई हर्षदीप सिंह जी,भाई सुरेंद्र सिंह जी, जयदेव सिंह जी, ने कथा विचारों से सभी संगत को निहाल किया और पंजाबी शिक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया समाप्ति उपरांत गुरु का टूट लंगर भी बरताया गया प्रबंधक महोदय चंद्रपाल जी ने सभी संगत का धन्यवाद करते हुए गुरु पर्व की लख-लख बधाइयां दी