बेहटा गुसांई में 30 से होगा रामलीला मेला
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुसांई मेला श्री रामलीला एवं रायसती प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षा कान्ती देवी ने की। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों की सहमति से मेला आगामी 30 अक्टूबर से श्रीरामलीला मंचन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया। साथ ही तीन दिन मेला बाजार वाले बाग में लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रबंधक मूलचंद पाली, नवनीत पुरी, शिवशंकर शाक्य, मुरारी शाक्य, शिवचरन शाक्य, प्रदीप पुरी, सुधीर पुरी, आशाराम शाक्य, मंगली शाक्य, मुरारी भगत, योगेश पुरी आदि मौजूद रहे।