12:40 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

चौकीदारों ने पांच सूत्रीय मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

चौकीदारों ने पांच सूत्रीय मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ।।

बिसौली – ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरिओम कटारिया के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार बिसौली को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
राष्ट्रीय जनहित सेना द्वारा संचालित ग्रामीण चौकीदार  वेलफेयर सोसायटी के द्वारा ग्राम पहरी चौकीदार  प्राधिकार वेतन वृद्धि से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में बैठक का आयोजन किया । बबलू कुमार जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने सरकार बनने से पहले वादा किया था कि ग्राम पहरी चौकीदारों को सरकार बनने पर नियमित करते हुए राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाएगा और यदि सरकार नहीं बनती है तो केंद्र सरकार द्वारा 10500 मानदेय दिलाया जाएगा लेकिन दो बार प्रदेश की सरकार बनने के बावजूद भी वादा पूर्ण नही किया गया।  सरकार द्वारा किए गए वादे सहित अन्य विभिन्न 5 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन विजय कुमार बिसौली को सौंपा गया है । ज्ञापन के दौरान महिपाल, रमेश चन्द्र, सुभाष, अमर सिंह, राजपाल,रामदास, रामकिशोर, यासीन, नेमचंद, प्रेम शंकर, राजेंद्र ,बाबू राम, अशरफ अली, इंद्रपाल, नूर मोहम्मद दौलतराम अशोक इत्यादि  चौकीदार मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!