6:05 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

म्याऊं- उसावां ब्लॉक क्षेत्र के अलग अलग गांव में बुखार से चार की मौत

म्याऊं-उसावां ब्लॉक क्षेत्र के अलग अलग गांव में बुखार से चार की मौत

म्याऊं: ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिलहरी में लगभग महीने भर पहले बुखार फैला था। वहीं धीरे- धीरे अब क्षेत्र कई गांव में बुखार ने पैर पसार लिए है। बतादे कि बिलहरी गांव में प्रति घर में 2 से 3 लोग बुखार से ग्रस्त हैं। बिलहरी में महीने भर में गांव तीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर खानापूर्ति कर दी। इसी बीच शनिवार को बिलहरी में सुबह रियाजवानो पत्नी निजाकत खां की मौत हो गई। उधर हसौरा में नन्हे की 5 वर्ष की बेटी मोहिनी की मौत हो गई। वहीं ब्लॉक उसावां क्षेत्र के गांव भन्द्रा में मीरजहां पत्नी पप्पू व इदरीशन पत्नी सिराजुद्दीन की मौत हो गई। वहीं बीते दिन बृहस्पतिवार को बिलहरी में इंसान खान की पत्नी मैजमीन की मौत हो गई। मैजमीन का ईलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उनकी इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। बतादे कि अभी तक बिलहरी में आठ मौते हो चुकी है। गांव में मृतक आसमीना पत्नी आलेनवी, नवीव खां पुत्र दाऊद खां, गुलफसा बेगम पुत्री इकरार, शहनाज पत्नी अतरखान की एक लगभग एक हफ्ते पहले बुखार से मृत्यु हो गई। वहीं जिसके बाद शनिवार को साकिब उर्फ नन्हे पुत्र अबुतालिक की मौत हो गई। वहीं रविवार सुबह आठ बजे जुम्मन पुत्र अजीज की मृत्यु हो गई ।

कुलदीप सिंह म्याऊं

error: Content is protected !!