बदायूँ : 02 सितम्बर। बीएसए स्वाती भारती ने अवगत कराया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पत्र के द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र म्याऊ हेतु ए०आर०पी० अग्रेजी के रिक्त हुए 01 पद पर व ब्लॉक संसाधन केन्द्र सालारपुर हेतु ए०आर०पी० विज्ञान (ज़ेड0बी0सी0) के रिक्त हुए 01 पद पर चयन हेतु बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षिकाओं से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र दिनॉक 16 अगस्त 2023 तक दस्ती/ डाक के माध्यम से आमन्त्रित किये गये थे। किन्तु अद्यतन कम आवेदन प्राप्त होने के कारण आवेदन की अन्तिम तिथि को दिनांक 15 सितम्बर 2023 तक बढ़ाया गया है। चयन हेतु नियम व शर्ते पूर्ववत रहेगीं।
Related Articles
कल चमन था…. आज सेहरा हुआ, देखते ही देखते ये क्या हुआ- राख के ढेर में तब्दील हुई मेंथा फैक्ट्री।
May 23, 2025
उझानी मैंथा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अब भी उठ रहा धुंआ, हटाया जा रहा मलवा परिजन मुनेन्द्र की तलाश में जुटे
May 23, 2025