12:59 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए जरुरी है पौधरोपण

ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए जरुरी है पौधरोपण

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर पर अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में पेड़ लगाओ-हरियाली पाओ अभियान के तहत छायादार पौधों का रोपण किया गया। मंदिर के प्रधान महंत दिनेश गिरी महाराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ों को काट रहे हैं। कभी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तो कभी विकास के नाम पर पेड़ों को बर्बाद किया जा रहा है। पेड़ों की घटती संख्या से हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है और ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है। जिसकी बजह से लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए जरूरी हो गया है कि बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जाए। समिति संस्थापक प्रशांत जैन चलाए जा रहे हरियाली अभियान में लोग बड़ी संख्या में दिन प्रतिदिन पौधरोपण कर रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा, नगराध्यक्ष वरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी भरत कोहली, मृदुल शर्मा, अमन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!