3:17 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की मासिक पंचायत

बदायूं आज भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की मासिक पंचायत मालवीय आवास परिसर बदायूं में 11:00 से 4:00 तक संपन्न हुई संचालन प्रताप सिंह पटेल ने किया और अध्यक्षता सूरज पाल सिंह ने की धरना की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हवलदार खान ने कहा कि 19/7 /2023 को बिजली घर सिलहरी पर धरना हुआ उसके बाद 31.7.2023 को भ्रष्टाचार मे लिप्त संविदा कर्मी लाइनमैन द्वारा किसानों से पैसा लेकर फर्जी कनेक्शन ट्यूबवेल के किए गए एवं वीडियो ग्राफी करके जनता से अवैध वसूली को लेकरधरना किया लेकिन विभाग ने संविदा कर्मी लाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जबकि संविदा कर्मी लाईनमैनों को पोल पर चढ़ना नहीं आता है नजदीकी गांव से एक असिस्टेंट बुलाकर शिकायतों का निस्तारण करबाते हैं क्षेत्र की जनता इनके आतंक से भयभीत है शीघ्र कार्रवाई करके इन्हें हटाया जाए और किसानों से लिया हुआ पैसा वापस कराया जाए और इनके खिलाफ 420 ठगी का मुकदमा कायम कराया जाए पंचायत की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की रसूलपुर में एक नया उप स्वास्थ्य केंद्र हाल ही में बनवाया गया है जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार ने मानक से नहीं कराया हैंड ओवर होने से पहले ही बिल्डिंग में दरारें पड़ गई जिसकी शिकायत ठेकेदार से की ठेकेदार ने कहा ऐसी किसान यूनियन मैंने बहुत देखी आपने जो करना है कर लीजिए उसके बाद ठेकेदार वहां से निकल गया ठेकेदार ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है जिसकी रिकवरी ठेकेदार से कराई जाए और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक ठेकेदार के खिलाफ मुहिम जल्दी ही खोले गी जिला अध्यक्ष राठौर ने यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान का मुद्दा उठाया कि जिले के अंदर 350 रुपए का प्राइवेट दुकानदार यूरिया का कट्टा बेच रहे हैं और साथ में एक्सपायर दवाइयां किसानों को लागेज में दी जाती हैं ऐसे दुकानदार जो ओवर रेट में यूरिया कटटा दे रहे हैं और लगेज में दवाई दे रहे हैं प्रशासन शीघ्र ही कार्रवाई करें और बरतेगदार सहकारी समिति पर चार माह से खाद नहीं आ रही है जिसकी वजह से किसानों को उस क्षेत्र के दुकानदार लूट रहे हैं शीघ्र ही बरतेगदार सहकारी समिति पर खाद भिजवाने की जरूरत है और प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेकर ऐसे दुकानदार जो ज्यादा रेटों में खाद बेच रहे हैं और किसानों को लूट रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें
जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव कार्य चल रहा है ठेकेदार मानक से कार्य नहीं करा रहे हैं पाइप उच्च क्वालिटी का नहीं है पाइपलाइन के खड्डों की खुदाई ठेकेदार करवाता है तो दो दिन बाद भी उन खड्डा को नहीं भरवाता है जिसकी वजह से गांव समाज की जनता को आने-जाने में बहुत ही कठिनाई के सामना करना पड़ता है बाहन नहीं निकल पाते शिकायत करने पर लेबर के लोग जनता के साथ बदतमीजी करते हैं उपरोक्त समस्याओं का समाधान समय रहते कराया जाए नहीं तो संगठन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा और इस धरने के दौरान किसी तरह की कोई क्षति होगी तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी पंचायत में निम्नलिखित पदाधिकारी ने अपनी सहभागिता दिखाई प्रताप सिंह दुर्विजय सिंह सुभाष सिंह सूरजपाल सिंह हवलदार खान तारिक भाई मोहम्मद मोईन। सायरा बी शिवपाल यादव मुनेंद्र सिंह पटेल डॉक्टर साहब सिंह वीरपाल सिंह दुर्वेश सिंह अशोक सिंह बेला द्वारिका सिंह सूर्य प्रताप यादव एडवोकेट कल्लू वाल्मीकि आदि
ps patel

error: Content is protected !!