राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 10/08/ 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने वीरों को नमन करते हुए चार्ट पेपर पर उनके चित्र बनाकर उनके जीवन के विषय में जानकारी प्रदान किया । इसी कार्यक्रम में छात्राओं ने देश की सीमा पर सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों के लिए विभिन्न प्रकार की राखियों का निर्माण किया एवं उनकी दीर्घायु की कामना की छात्राओं द्वारा निर्मित राखियां एवं चार्ट को महाविद्यालय के चित्र पटल पर चश्पा कर दिया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्मिता जैन ने छात्राओं को बताया कि देश में मर मिटने वाला हर वीर जवान भारत की हर मां का बेटा होता है इसलिए उसकी रक्षा के लिए राखी एक रक्षा सूत्र की तरह है। कार्यक्रम में छात्रा रिया तथा सिराज अंजुम के चार्ट अत्यंत ही सुंदर एवं भावपूर्ण रहे। छात्राएं इकरा सिद्की, शेरे सबा,इल्मा बी, सदफ ताहिर, सायमा, सफिया, कुबरा, निदा आदि छात्राओं की राखियां अत्यंत मनमोहक रही। महाविद्यालय में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा ने छात्राओं को 112 नंबर, 1090 नंबर, 1098 नंबर की जानकारी प्रदान करते हुए यह बताया की आप स्वयं तो जागरूक रहें इसके साथ साथ अपने आस-पड़ोस के बड़े बुजुर्ग, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं, छोटे बच्चे इन सभी की सहायता करने के लिए मजबूत रूप से आगे बढ़े। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की डॉ ममता सागर, डॉ राजधन, डॉ वंदना, डॉ संजीव श्रीवास, डॉ सतीश कुमार, बृजेश कुमार, डॉ भावना सिंह,डॉ सरिता गौतम, आशुतोष कुमार, सीताराम, राजीव पाली, प्रेमराज, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 160 छात्राएं उपस्थित रहीं।
