कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में
पुरानी रंजिश के दो गुटों में हुआ टकराव जमकर हुई फायरिंग
दो लोग गंभीर रुप से हुये घायल
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश के कारण दो गुटों में टकराव हो गया दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रास्ते में घेरकर गोली मारने का आरोप लगाया है ।बतातें हैं कि जिसमें एक पक्ष के मौजूदा प्रधान के पैर में तो दूसरे पक्ष के हांथ में गोली लगी है । दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के गांव खासपुर में वर्तमान प्रधान सगीर अहमद पुत्र मसूद का गांव के ही नन्हें पुत्र जियाउद्दीन से पुरानी रंजिश चली आ रही है इसी कारण दोनों पक्षों में अक्सर लडाई झगड़ा होता रहता है,गांववासियों का कहना है कि यह लोग पहले भी गांव में फायरिंग कर दहशत फैला चुके हैं ।
ताजा मामला सोमवार सुबह साढ़े छः बजे का बताया जाता है जहां एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में टकरा गए,
अंतर यह था कि इस बार वह गांव में नहीं लड़े खेतों में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई प्रधान सगीर का आरोप है कि वह अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से खेत देखने जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे नन्हें पक्ष ने उसपर हमला कर दिया और पैर में गोली मार दी वहीं दूसरे पक्ष के तफसीर पुत्र नन्हें का आरोप है कि वह मक्का में पानी लगा रहा था तभी चार पांच लोग आए उसको घेरकर गोली मार दी जो उसके हांथ में लगी है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस फायरिंग की घटना को संदिग्ध मान रही है
आपको बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों पक्षों ने गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी जिसमें प्रधान सगीर अहमद की तहरीर पर नन्हें पक्ष के चार लोगों व नन्हें की पत्नी शहनाज़ की तहरीर पर घर में घुसकर प्रधान पक्ष के छः लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट ,बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की थी ।
स्थानीय पुलिस पर लग रहा पिछली घटना में ढिलाई बरतने का आरोप
गांव वालों की माने तो तीन दिन पहले प्रधान सगीर अहमद ने नन्हें पुत्र जियाउद्दीन को बुरी तरह पीटा था जिसमें पुलिस दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया था ।गांव वालों का कहना है कि पिछली घटना में यदि पुलिस ने सख्त कार्यवाही की होती तो शायद यह घटना दोबारा नहीं होती खैर घटना के बाद से गांव चर्चाओं का माहौल गर्म है,तो वहीं गांव में फायरिंग होने से गांववासी दहशत में हैं।