5:12 am Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

दान दिये गये 560 कुंटल भूसे को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुंवरगांव संवाददाता

विकास खण्ड सालारपुर में ग्राम प्रधान करतोली, सादुल्लापुर भित्तारा, बिछुरैया, मलिकपुर, मुल्लापुर, फरीदपुर नौसाना, घटबेहटी, नरखेड़ा, लाहीफरीदपुर व ढकिया के ग्राम प्रधानों द्वारा 560 कुण्टल भूसा दान में दिया गया,जिसे शनिवार को हरी झण्डी दिखाकर श्री महेश चन्द्र गुप्ता, सदर विधायक द्वारा गौशालाओं पर रवाना किया गया। मा० विधायक द्वारा मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों से भूसादान की अपील करने पर ग्राम प्रधानों द्वारा 750 कुण्टल भूसा दान का आश्वासन दिया गया। मौके पर डा० संजीव भुईयार, पशु चिकित्साधिकारी, नितिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर, श्रीमती विचित्रा देवी, मा० ब्लॉक प्रमुख, श्री अनेकपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति उपस्थित थे।

सचिव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए किया गया सम्मानित

नितिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर द्वारा अवगत कराने पर कि भूसा दान एवं गौवंश आश्रय स्थल के संचालन में कृपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अत्यन्त मेहनत के साथ कार्य किया जा रहा है तथा इनके प्रयासों से ही भूसादान संभव हुआ है, सदर विधायक द्वारा सचिव की प्रशंसा करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव