4:48 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता – राजेश कुमार सक्सेना

बदायूं 3 मई भारतीय किसान यूनियन के विश्व विख्यात राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में तथाकथित हिंदूवादी संगठनों के नाम के समाज विरोधी नौजवान युवकों द्वारा जो कृ त किया गया कायरता है इसकी घोर निंदा की जाती है बदायूं में शिविर कार्यालय चित्रांश नगर में मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने घोर निंदा करते हुए कहा जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनकी शीघ्रफ्तारी शासन प्रशासन कर आए देश भर में किसानों में अपने नेता के लिए इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया है किसानों को इस तरह अपमानित करना उनके नेताओं पर इस तरह की घटना को अंजाम दिलाना सरकार द्वारा मौन धारण करना सरकार का गलत रवैया है इस तरह किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता हाई कमान का संयम और धीरज पूर्ण आवाहन किया गया है कार्यकर्ता संयम और मर्यादा में रहे आदेश आने पर सभी कार्यकर्ताओं को मुजफ्फरनगर कुचकरना है कार्यकर्ता सभी तैयारी में रहे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना देर रात्रि तक अपने कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर दिशा निर्देश देते रहे उन्होंने कहा है जैसे ही निर्देश प्राप्त होगा हमारा कोई भी कार्यकर्ता बदायूं में नहीं रहेगा

error: Content is protected !!