10:00 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज में निकली गई भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा

वजीरगंज बदायूं
कस्बे में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा बुधवार को भगवान परशुराम की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा ‌श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि शैलेश पाठक एवं अवनीश शर्मा ने भगवान परशुराम की पुजा अर्चना के साथ झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया
कस्बे के मैन हाईवे पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शौभायात्रा का शुभारंभ ब्राह्मण शिरोमणि शैलेश पाठक एवं अवनीश शर्म ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम की पुजा अर्चना कर किया शोभा यात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी उसके पीछे कालिया अखाड़ा भगवान हनुमान जी की झांकी उत्तराखंड का चट्टी चटा क्लब मां दुर्गा की झांकी कस्बे का प्रसिद्ध बैंड के साथ-सा द राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारो के साथ-साथ दो दर्जन से ज्यादा झांकियां शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी शोभा यात्रा हाईवे होती हुई छोटी बाजार मैन बाजार धन्नी चौंक खिन्नी मौहल्ला होली चोक इमली मौहल्ला मैं शोभायात्रा ने भ्रमण किया नगर वासियों ने शोभा यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया शोभायात्रा देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद है
इस मौके पर शीलू मिश्रा अनु शर्मा सौरभ शंखधार अरुण मिश्रा राजेश पाराशरी मुकेश पाराशरी अंकित मिश्रा
ईलू शंखधार शिवम मिश्रा राकेश मिश्रा सुरेश चंद्र मिश्रा राम प्रकाश शर्मा के साथ-साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!