ग्राम पंचायत सुराही में भगवान परशुराम सेना के तत्वाधान में परशुराम मंदिर पर हवन पूजा पाठ के बाद गाँव मे मुख्य मार्गो पर भगवान शिव गौरी माता व भगवान परशुराम जी जामंत की झांकियां के साथ धूमधाम से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली गई। व ब्राह्मण समाज के लोंगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।दीपक दीक्षित नितिन पाठक व शैलेश पाठक ने बताया जल्द ही हमारी परशुराम सेना एक बड़े संगठन का विस्तार करने जा रही है और अगले वर्ष जनपद बदायूं समेत हमारे गाँव का नाम प्रदेश स्तर तक ब्राह्मण एकता का संदेश जाएगा
इस मौके पर देवेंद्र पाठक डॉ आलोक पाठक रावेंद्र दीक्षित अतुल पारासर प्रशांत पाठक मोनू दीक्षित लोकेश रमन पारासर शैलेश पाठक दीपक दीक्षित नितिन पाठक स्वतंत्रत रावत रवि श्रीनिवास दीक्षित सुरेंद्र पारासर योगेश दीक्षित सौमित दीक्षित पंकज दीक्षित सभी परशुराम भक्त मौजूद रहे।