12:41 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

पूरे माह चालान में जुटी अधिकारियों की फौज, ई-रिक्शा चालक उड़ा रहे मौज

बदायूं 2 मई। बदांयू जिले में सुगम यातायात को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश पर एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक यातायात विभाग की ओर से अवैध ई-रिक्शा अभियान चलाया गया। जिले में एक माह चले अभियान में लगभग 1400 ई-रिक्शों को सीज करने का विभाग दावा कर रहा है। फिर भी पूरे जनपद में ई-रिक्शों का न तो रूट निर्धारण किया गया और न ही उनकी सही संख्या बताई गई। विभाग ने कागजी कोरम पूरा किया। इससे शहर में ई-रिक्शों के कारण लगने वाले जाम से लोग हर रोज परेशान हो रहे हैं।
जिले में इनकी संख्या करीब 15 हजार से भी अधिक है। शासन के निर्देश पर अवैध ई-रिक्शों पर लगाम लगाने लिए अप्रैल माह में प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर पंजीकरण कराने, पंजीकृत ई-रिक्शों के लिए मार्ग निर्धारण व स्टैंड को लेकर तैयारी की थी। कार्रवाई करने के नाम पर एक माह में ई-रिक्शों को सीज और चालान कर लाखो रुपये जुर्माना वसूल कर कोरम पूरा कर लिया। लेकिन पूरे जनपद में स्टैंड की व्यवस्था व मार्ग का चयन अब तक नहींं कर पाए हैं। इस कारण ई-रिक्शा चालकों का जहां मन करता है वहीं रोक कर सवारी भरने लगते हैं। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि आए दिन राहगीरों और रिक्शा चालकों के बीच कहासुनी और हाथापाई की नौबत बन जाती है। स्थानीय निवासी रवि का कहना है कि प्रशासन ने अभियान जरूर चलाया, लेकिन जमीन पर कोई असर नहीं दिखा। हर चौक-चौराहे पर ई रिक्शों का जमघट लगा रहता है। व्यवस्थित संचालन के अभाव में ई-रिक्शा न केवल ट्रैफिक में बाधा बन रहे हैं, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।