बदांयू 1 मई। आज मजदूर दिवस पर जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में पेट्रोल की पर्ची को लेकर दो कर्मचारियों में लात-घूसे तो चले ही एक दूसरे पर कुर्सी भी फेंकीं गई। झगड़ा सीसीटीवी में कैद हो गया। सीएमएस ने जांच के आदेश दिए हैं। मारपीट होते ही अस्पताल में भीड़ लग गई।
