2:52 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

पुलिस को तहरीर देकर की गुमशुदगी दर्ज करने की मांग

मां से कहा सुनी होने पर घर छोड़ कर गई मंदबुद्धि युवती, चार दिन तक न मिलने पर मां ने पुलिस को तहरीर देकर की गुमशुदगी दर्ज करने की मांग

उघैती बदायूं:- मंदबुद्धि युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से चली गई और मां ने थाना पुलिस को तहरीर देकर पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की है।आपको बता दें पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का है जहां गांव निवासी युवती कमलेश उम्र करीब 23 वर्ष पुत्री स्वर्गीय सुरेंद्र का मां प्रेमवती से रविवार रात को कुछ कहा सुनी हो गई और सोमवार की दोपहर को मां प्रेमवती पड़ोस में गई हुई थी इस दौरान कमलेश घर से कहीं चली गई।देर रात तक इंतजार करने के बाद भी बह वापस नहीं आई।घर ना आने पर मां प्रेमवती ने कमलेश को आसपास बा फोन के माध्यम से रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी सोमवार तक कुछ पता नहीं चल सका।गुरुवार को मां प्रेमवती ने थाना उघैती पुलिस को लिखित तहरीर देकर लापता पुत्री कमलेश की गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की है।मां प्रेमवती ने बताया कि पुत्री कमलेश दिमाग से मंदबुद्धि है जिस कारण पुत्री के साथ कोई घटना घटित ना हो जाए। बही मामले में थाना पलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी उघैती कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मां की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है। जल्द ही जांच कर युवती को बरामद किया जाएगा।