5:47 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

आईएएस बने दीपक गुप्ता को दी ममता शाक्य ने दी बधाई – 113वीं रैंक प्राप्त कर ज़िले का नाम किया रोशन

आईएएस में 113वीं रैंक प्राप्त कर ज़िले का नाम किया रोशन – ममता शाक्य
बिल्सी क्षेत्र के विकास खण्ड अम्बियापुर के पिंडोल निवासी डॉक्टर प्रदीप गुप्ता के सुपुत्र दीपक गुप्ता के संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली क़ी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 113 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा ममता शाक्य ने उनके गॉव जाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी। ममता शाक्य ने कहा कि दीपक गुप्ता जी के आईएएस में उच्च रैंक पर चयनित होना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है और इससे बदायूँ ज़िले का नाम रोशन हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के को इससे प्रेरणा मिलेगी। इससे प्रेरित होकर अन्य युवा भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपने माता पिता एवं ज़िले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर दीपक गुप्ता ने कहा कि सतत अभ्यास और आत्मविश्वास से लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। ममता शाक्य ने दीपक गुप्ता से अपने क्षेत्र के युवाओं को मार्गदर्शन देने और प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर दीपक गुप्ता के परिवार के सदस्यो के आलावा गजेंद्र सिंह तोमर, अभिषेक वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, राजाराम शाक्य, पी डी सिंह,आदि उपस्थित रहे।