3:52 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज- विवहिता की मौत के बाद ससुराली फरार

पीएस पटेल की रिपोर्ट
वजीरगंज- मेडीकल कालिज में एक विवाहिता के शव को छोडकर उसके ससुरालियों के फरार होने का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई ने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार अतिराज की बहन बहिन दीपमाला का विवाह अशोक कुमार निवासी ग्राम दौलतपुर गौटिया थाना वजीरगंज के साथ शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वर्ष 2008 में किया था और शादी में अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन एक साल पूर्व से प्राथी की बहिन का पति, सास, ससुर उसके साथ अक्सर मारपीट करते रहते थे और उन लोगों को काफी समझाने के प्रयास करने के बाबजूद नहीं मानते थे। बीते दिन मेरी बहिन ने मुझे मोबाइल द्वारा सूचना दी थी कि कल अशोक एवं सास ससुर ने मेरे साथ मारपीट की है। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 1.30, बजे मोबाइल से हालत गंभीर होने पर मुझे सूचना दी कि दीपमाला की तबीयत खराब हो गई है और हमने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है आप लोग वहां आ जाओ जब हम वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी यह लोग उसे छोड़कर फरार हो गए ।
क्षेत्र के गांव पापड़ में पंचायत घर के पीछे झाड़ियां में लटका हुआ है अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक किसी पंचायत घर में कहीं से बारात आई थी, ग्रामीणों से मिलने वाली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है

error: Content is protected !!