मदर एथीना स्कूल में ‘अंग्रेजी सुलेखन’ प्रतियोगिता सम्पन्न
‘अंग्रेजी सुलेखन’ प्रतियोगिता का विद्यालय में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा-1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों के ‘अंग्रेजी सुलेखन’ ‘दयालुता’ विषय पर आधारित थे। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुंदर लिखावट के प्रति रूचि और कौशल को बढ़ावा देना था वहीं विषय के आधार पर उनमें दयालुता जैसे नैतिक मूल्य को विकसित करना भी था। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की लेखन शैलियों का प्रदर्शन किया। कुछ विद्यार्थियों ने क्लासिक रोमन अक्षरों को सुंदरता से उकेरा, तो कुछ ने आधुनिक और रचनात्मक शैलियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगीन स्याहियों और विभिन्न प्रकार के कागज़ों का उपयोग कर विद्यार्थियों ने अपनी कला को और भी आकर्षक बनाया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि सुंदर लिखावट एक महŸवपूर्ण कला है जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला सकती है और उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत की सराहना की। प्रतियोगिता का माहौल अत्यंत उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक रहा।
