3:52 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली अटल चौक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग

बिसौली। एसडीएम राशि कृष्णा व मंडी सचिव हिम्मत सिंह के निर्देशन में सोमवार रात्रि करीब 10 बजे मंडी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मौर्य द्वारा सचल दल के सदस्यों के साथ नगर के अटल चौक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान लकड़ी का ट्रक मंडी शुल्क की चोरी कर चंदौसी से बदायूं जा रहा था। चेकिंग के दौरान मंडी निरीक्षक रंजीत कुमार मौर्य ने ट्रक को पकड़ लिया। जिससे 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर ट्रक को छोड़ा गया। मण्डी निरीक्षक रंजीत कुमार मौर्य ने बताया कि प्रवर्तन का कार्य आगे भी जारी रहेगा। बिना मंडी शुल्क दिए वाहन ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी। इस दौरान मंडी सचिव हिम्मत सिंह, मंडी निरीक्षक दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!