12:10 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

भामाशाह चौराहे से चल रहे डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए ज्ञापन

भामाशाह चौराहे से चल रहे डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए बस आपरेटर यूनियन ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमरीश कुमार एवं प्रशासन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रामवचन गुप्ता को ज्ञापन दिया
बदायूं 29 अप्रैल 2025 आज बस आपरेटर यूनियन का एक शिष्टमंडल
मंडल भामाशाह चौराहे से चल रहे डग्गामार वाहनों को रोकने के संबंध में जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिला संभागीय परिवहन कार्यालय पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमरीश कुमार और प्रशासन श्री राम वचन गुप्ता से मिला और एक सूत्रीय ज्ञापन देकर डग्गामार वाहनों को रोकने की मांग की।
ज्ञापन देते हुए जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भामाशाह चौराहे से डग्गामार वाहन एक अवैध स्टैंड बनाकर संचालित हो रहे हैं जिनके की लिस्ट इस ज्ञापन के साथ संलग्न है उन्होंने मांग कि इन डग्गामार वाहनों से हम बस ऑपरेटर जो की सरकार को टैक्स देकर वैध अनुज्ञा पत्रों पर अपने वाहन संचालित कर रहे हैं उनको अत्यंत आर्थिक क्षति हो रही है ,उन्होंने अनुरोध किया की इन डग्गामार वाहनों को अपने प्रवर्तन दल से एवं पुलिस की सहायता से रोकने का कष्ट करें। भामाशाह चौराहे पर जिस अवैध बस स्टैंड का संचालन हो रहा है उससे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है।
शिष्ट मंडल ज्ञापन देने वालों में बस आपरेटर यूनियन के महासचिव मुसताहिद खान, कोषाध्यक्ष पप्पू फारूकी, उपाध्यक्ष भारत गुप्ता, शंकी की यादव बस ऑपरेटर्स शामिल रहे।