उझानी बदायूं 28 अप्रैल । आज बसौमा के रजत विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में पूरे स्कूल में पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 50 मेधावी छात्र छात्राओं को नगर पालिका सदस्य व समाज सेविका श्रीमती जया अग्रवाल ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना गुप्ता, प्रबंधक शिव कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।
मेधावियों में आर्यन, अरवाज़, तरुण, रामशरण, अखिलेश, आलम, अनामिका, निशा, गुलशन, रोशनी, अंशिका, समरीन, बदीपा, रजनी, गुंजन, सुनीता, काजल, प्रियान्शी, जया, सजल आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि जया अग्रवाल ने कहा कि बच्चे इसी मेहनत के बल पर आगे चलकर अपने परिवार के साथ जिले का नाम रोशन करते हुए देश को प्रगतिशील बनाने में सहयोग देंगे, क्योंकि पढ़ाई वह धन है जिसे कोई छीन नहीं सकता।
इस मौके पर सौरभ गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, वीरेंद्र , राहुल, नेहा, हेमा, निशा, पूनम ,शारदा , पलक आदि शिक्षक शिक्षिकाऐ मौजूद रहे।