1:02 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बितरोई- मकरंदपुर के बीच सिंगनल के बीच पत्थरों के फंसने से तीन ट्रेनें दो घंटे से ज्यादा लेट

* उझानी बदांयू 6 अप्रैल। रेलवे विभाग की लाइनों की मरम्मत के चलते बितरोई मकरंदपुर रेलवे स्टेशन के सिग्नल के बीच कर्मचारियों ने पत्थर की रेक पलट दी पत्थरों के फंसने से सिग्नल किल्लर ना होने से तीन ट्रेनें दो घंटे से ज्यादा लेट हुई। कर्मचारियों ने काफी जद्दोजहद कर सिग्नल की लाईन से पत्थर हटाने के बाद दो घंटे बाद ट्रेन गत्वय को रवाना हो सकी। ट्रेनों को रामगंगा, मकरंदपुर व घटपुरी स्टेशनों पर रोकना पडा। इससे यात्रियों को इस गर्मी में परेशानी का सामना करना पडा। रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस समय कासगंज से बरेली तक लाइनों की मरम्मत का काम किया जा रहा है आज शाम पत्थरों की रेक आने पर उसे घटपुरी व मकरंदपुर के बीच रेलवे सिग्नल की लाइन के पास पलट दिया। इससे लाइन किल्यर ना हो सकी। रेलवे के कर्मचारियों ने बामुश्किल सिग्नलों से पत्थर को हटाया। तब जाकर लाइन किल्यर होने पर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। आज शाम ट्रेन संख्या 15061 कासगंज लालकुआं फ़ास्ट पेसेंजर को घटपुरी पर रोका गया। वहीं 55330 बरेली सिटी कासगंज पैसेंजर को शाम 6 बजे से आठ बजे तक मकरंदपुर पर वही ट्रेन संख्या 05452 टनकपुर कासगंज मेला स्पेशल को रामगंगा पर दो घंटे खडा रखा गया। रेलवे कर्मचारियों की कमी का खामियाजा आज यात्रियों को भुगतना पडा। गर्मी में यात्री परेशान दिखे। व दो से तीन घंटे स्टेशनों ट्रेनों में बैठे रहे।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!